एंड्रॉयड पर भी ऑडियो बेस्ड Clubhouse ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है. Clubhouse ऐप को 21 मई को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. अभी तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. अब Clubhouse ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है.
अभी हाल ही में कंपनी ने इसके एंड्रॉयड ऐप के लिए अमेरिका में पब्लिक बीटा प्रोग्राम के लिए अनाउंस किया था. अब इसे ग्लोबली उपलब्ध करवा दिया गया है. यानी ग्लोबल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Clubhouse Android 8.0 या उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करता है.
कंपनी ने ये भी कहा है आने वाले टाइम में ये एंड्रॉयड ऐप के लिए नया पेमेंट फीचर ला सकती है. इस ऑडियो बेस्ड ऐप को iOS डिवाइस के लिए पिछले साल मार्च में उपलब्ध करवाया गया था. ऐपल के ऐप स्टोर पर इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.पिछले कुछ महीने में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Twitter और Instagram ने भी Clubhouse जैसे फीचर के बारे में या तो अनाउंस किया है या लॉन्च किया है Twitter ने Spaces फीचर को लॉन्च किया है. ये फीचर ग्लोबली कई जगह उपलब्ध है.
रिपोर्ट के अनुसार Facebook भी ऑडियो बेस्ड चैट प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है. इसे आने वाले टाइम में Messenger ऐप पर ऐड किया जा सकता है. फेसबुक की तरह ही LinkedIn भी इसी तरह के फीचर पर काम कर रहा है.